कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा विद्युत कार्यालय अंतर्गत कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर कोढा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कृषि आधारित नये विद्युत कनेक्शन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। कनीय विद्युत अभियंता,व कार्यपालक सहायक मनोज कुमार ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए विशेष लाभ देकर विद्युत विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन कर नये विद्युत कनेक्शन देकर विद्युत आपूर्ति कराई जाएगी। जिसमें की पुर्व विभाग द्वारा पुर्व से तय दिनांक के अनुसार 2/2/2024 को बासगाढा एवं कोढा नगर पंचायत,3/2/2024 को महेशपुर, मुसापुर,5/2/2024 को महिनाथपुर, बिषहरिया,6/2/2024 को भटवाड़ा, खेरिया,7/2/2024 को दिघरी,बिनोद पुर,8/2/2024 को संदलपुर,मधुरा,9/2/2024 को रामपुर, विशनपुर,10/5/2024को बाबनगंज, बहरखाल,12/5/2024 को फुलवरिया, पवई,13/5/2024 को मखदमपुर, सिमरिया उत्तर,14/5/2024 को सिमरिया दक्षिण, चंदवा,15/5/2024 को राजवाड़ा, रौतारा के पंचायतों में शिविर का आयोजन कर नये विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा।
जिसमें की नये विद्युत कनेक्शन हेतु जमीन की उद्तन रसीद जो स्व अभिप्रमाणित हो साथ में मूल आधार कार्ड व उसकी छाया प्रति, मोबाइल नंबर,व अपना पासपोर्ट साइज फोटो के साथ किसान भाइयों निर्धारित दिनांक में शिविर में पहुंच कर नये विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं। ताकि सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए ससमय बिजली उपलब्ध कराई जा सके एवं किसानों को उनका लाभ मिल सके।