प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

बैसा (पुर्णियां) प्रखंड के रायबेर पंचायत अंतर्गत मध्य विधालय आमबाड़ी  में पदस्थापित प्रधानाध्यापक मो तौहीद आलम के सेवनिवृति उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन मध्य विद्यालय शीशा बाड़ी के प्रधानाध्यापक मो आदिल अनवर की अध्यक्षता में किया गया । वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मो मुजम्मिल व अबु आमिर यजदानी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया । इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लाल बाबु व  बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बैधनाथ सिंह एवं सचिव आदिल अनवर मुख्य रूप से मौजूद रहे। आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये । वहीं सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापक मो तौहीद आलम ने कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। वहीं प्रखंड प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू ने कहा कि इनका शिक्षकों और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा । आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। वहीं कईयों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। 
तत्पश्चात शिक्षक शम्स तबरेज, कालीचरण ठाकुर, कैसर राजा, शाकेब अतहर, रिजवान आलम, बीबी तस्कीन आफरीन, बीबी फरहाना बेगम और गणमान्य लोग द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहना कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए। वहीं प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र - छात्रा और गणमान्य लोग द्वारा कई उपहार भेंट स्वरूप दिया गया । इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक नईमुद्दीन, मो महबूब आलम, नुरूलहोदा शिक्षक बीबी नुजहत बानो, मंजूर आलम, एहतेशाम, महबूल आलम, अबु बकर सिद्दीक, मो जुबैर अनवर,सहित कई शिक्षक, गणमान्य लोग और छात्र - छात्रा उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post