सफाई कर्मी ने मीरगंज नगर पंचायत में किया हंगामा

पूर्णिया। नगर पंचायत मीरगंज के सफ़ाई कर्मी  से जुड़ा एक मामला है नगर पंचायत मीरगंज में सफाई कर्मी द्वारा घंटों जाम लगाकर नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा किया गया l बताते चलें कि  इस मामले को लेकर जब पूछ ताछ की गई तो सफाई कर्मी द्वारा बताया गया कि मेरा दैनिक मजदूरी 395 रुपया है NGO के तरफ से मनमानी कर हम लोगों को 300 रुपया के ही दर से ही दैनिक मजदूरी दी जाती है। और इतना ही नहीं नगर पंचायत के अलावा मक्का के खेत में भी सुपर वाइजर के द्वारा काम  कराया जाता है।
 वहीं रिंकू कुमार, रवि कुमार इस मामले को लेकर श्रम विभाग को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है पर अब तक श्रम विभाग के तरफ से किसी भी तरह का कार्रवाई नहीं किया गया। वहीं नगर पंचायत मीरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सभी को राशि मिल रहा है और उनलोगो का जो भी डिमांड है उसको भूगतान किया जाएगा एजेंसी को छिठी दे दिया गया है जिसका छूटा है उसको दे दिया जाएगा हमलोग किसी के के साथ अन्याय नहीं होने देंगे l

Post a Comment

Previous Post Next Post