किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़
भारत बांग्लादेश सीमा पर गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ 72वी बटालियन के जवानों ने मंगलवार की अहले सुबह एनएच 27 पर भैंसों से लदे 01 कंटेनर ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 78 7737 की संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ पार्टी ने इस्लामपुर पुल के पास ट्रक को रोका और भरी हुई भैंसों को ले जाने के वैध दस्तावेजों के बारे में पूछा। लेकिन चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक में भरी हुई भैंसों को ले जाने के संबंध में कोई कागजात एवं कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।
बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की ट्रक की तलाशी लेने पर, बीएसएफ पार्टी ने ट्रक से 7,82,471/- रुपये कीमत की 43 भैंसें बरामद कीं और ट्रक को जब्त कर लिया। वही 9 तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसमें 8 दालखोला, पंजीपरा एवं एक कटिहार जिले का है।