पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2024 को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रज्ञान सभागार में सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिंग बैठक आहूत की गयी। दिनांक 01.02.2024 से प्रारंभ होकर दिनांक-12. 02.2024 तक दो पालियों में प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 2:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित की जानी है। परीक्षा संचालन हेतु जिला अंतर्गत कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें सदर अनुमंडल अंतर्गत 29, बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत 04, धमदाहा अनुमंडल छह 06, बायसी अनुमंडल अंतर्गत 05 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। वही बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत सभी परीक्षा केंद्र परिसर अथवा मुल्यांकन केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है।सभी परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी करने का निर्देश सभी केंद्राधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारीयों को दिया गया।जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का कदाचार पाए जाने पर तुरंत एफआईआर करने का निर्देश सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं सभी केंद्राधीक्षक को दिया गया।