पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 73 पदाधिकारी का तबादला कर दिया है। यह सभी डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) या एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) एवं समकक्ष के पदाधिकारी है। इनकी तैनाती नए स्थान पर करते हुए गृह विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है यह अधिसूचना दो हिस्सों में है एक में 30 और दूसरे में 43 पदाधिकारी की सूची है। जिसमें आलोक रंजन को पूर्णिया का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वही मोहम्मद तनवीर अहमद को कटिहार स्थित बीएमपी 7, मंगलेश कुमार सिंह को भागलपुर विधि व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक, मुकेश कुमार ठाकुर को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का एसडीपीओ, विनोद कुमार को बांका पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) आलोक कुमार को सहरसा सदर एसडीपीओ बनाया गया है। इसके अलावा अजीत कुमार को सहरसा साइबर क्राइम डीएसपी, कृति कमल को पूर्णिया साइबर क्राइम डीएसपी, लेडी सिंघम डीएसपी सीमा देवी को मुजफ्फरपुर साइबर क्राइम डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।