महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

कटिहार। कुरसेला। महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि पर कुरसेला प्राथमिक शपथ ग्रहण मे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बीसीएम अभय झा, प्रधान लिपिक राजेश कुमार, शिव कुमार काउंसलर, एएनएम तथा उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अमरलाल ने शपथ दिलाया कि कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्ति जिनके शरीर के किसी भाग पर दाग धब्बे तथा चिता जिसमे दर्द, खुजली ,संध्या नही होती हो और जन्म से दाग ,धब्बा नही हो को कृष्ट रोग के संदेहास्पद व्यक्ति मानते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए प्रेरित करूंगा तथा जिन्हें कुष्ट  रोग है उनका इलाज हो सके।
उन्होंने यह भी शपथ दिलाया कि मेरे नजर में मेरे परिवार , आस परोष और समाज में कोई भी व्यक्ति कुष्ट रोग से प्रभावित है। उनका इलाज एमडीटी से हो चुका है तो मैं उसके साथ बैठने खाने ,घूमने ,फिरने पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा। तथा उन्होंने यह भी शपथ दिलाई लिया की  विकलांगता युक्त कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति को किसी भेदभाव से नहीं देखूंगा।  तथा उन्हें निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करने में भरपूर मदद करूंगा। सरकार से मिलने वाली विकलांगता प्रमाण पत्र तथा पेंशन राशि इत्यादि दिलवाने में पूरी मदद करूंगा। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने यह भी शपथ लिया कि मैं कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव के रोकथाम के लिए सदैव  प्रयत्नशील रहूंगा।  मैं राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी  पुण्यतिथि पर कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post