कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार। मंगलवार को कोढा नगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 मशान स्थान के समीप सड़क दुघर्टना में एक युवती व एक 45 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना के विषय में बताया जाता है कि महिनाथपुर निवासी अजीत कुमार सिंह की पुत्री उपमा कुमारी उम्र 22 वर्ष अपने भाई के साथ बाइक से किसी अन्य कार्य से गेराबारी आये हुए थे इसी बिच जुराब गंज निवासी महेश यादव सड़क पार कर रहे थे जिससे की महेश यादव को बचाने के क्रम में सड़क दुघर्टना हो गई। जिससे की महेश यादव भी जख्मी हो गया ।
वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा युवती,व घायल व्यक्ति को इलाज हेतु कोढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।इसी बीच सूचना मिलते ही उनके परिजन भी कोढा अस्पताल पहुंचे।जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों के समक्ष हायर सेंटर पुर्णिया रेफर कर दिया गया।वही महेश यादव की प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों के द्वारा स्थिति सामान्य बताया गया।