नंदग्राम जरलाही हत्याकाण्ड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त को कोढ़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोढ़ा/शंभु कुमार 
कटिहार: बीते दिनों कोढ़ा थाना क्षेत्र के मखदमपुर पंचायत के नंद ग्राम जरलाही में लाल मुनि यादव की गला रेत के मक्का खेत के समीप निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र द्वारा गांव के पड़ोसी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया गया था। वहीं उनके परिजनों के द्वारा इस हत्या को लेकर कोढा थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
वही कोढा पुलिस ने कांड संख्या 07/2024 दर्ज कर तफ्तीश में जुटी थी। जिसमें की कोढ़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या काण्ड खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त अनिल यादव,पिता वास्तु यादव साकिन नंद ग्राम जरलाही थाना कोढा निवासी को पोठिया थाना के सहयोग से पोठिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव गिरफ्तार करने की उपलब्धि हासिल की है।वही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हसुआ भी बरामद किया है ।वही कोढ़ा पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए अनिल यादव को कटिहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post