किशनगंज /प्रतिनिधि
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अन्तर्गत बाजार समिति के परिसर में वार्ड पार्षद सह जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा की अध्यक्षता में नगर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम उपस्थित रहे। नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा ने नगर कमिटी का विस्तार करते हुए आधा दर्जन नगर पार्षद व प्रतिनिधि को पार्टी से जोड़कर नई जिम्मेदारी सौंपी है।
पार्टी से जुड़ने वाले सभी सदस्यों को पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर व मनोनयन पत्र सौंपकर बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री आलम ने कहा आगामी 24 जनवरी 2024 को पटना के वेटनरी कालेज में कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह को सफल बनाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजधानी पटना पहुंचने की अपील की है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ऐहतशाम अंजुम, महिला जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, मुज्जफर हुसैन, डॉ नजीरुल इस्लाम, जियाउर्रहमान, जयनारायण सिन्हा, राकेश कुमार रिंटू, अजय कुमार, अबू सालिम, आजाद आलम, साजिद आलम, बिरेंद्र ठाकुर, राजू कुमार, ललित कुमार, रागिब जमां, शकील अख्तर, नाहिद आलम, अनुज सिंह, राजीव साह, सुनील ठाकुर, अफसर राय, जुनैद आलम, मुमताज अंसारी सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।