बायसी/मनोज कुमार
पूर्णिया: जिला के बायसी प्रखंड अंतर्गत तनजिबुल मुसलमिन मदरसा मे सोमवार को केंद्र सरकार एव बिहार सरकार से कई अहम मांगों को लेकर गाजिए मिल्लत हजरत अल्लामा व मौलाना गुलाम रसूल बलियावी कि अध्यक्षता मे ऐदार-ए सरिया, तहरीके बेदारी के बैनर तले एसलाह-ए माआसरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहा काफी संख्या मे क्षेत्र के लोग पहुचे थे। वही कई लोगो ने अपनी क्षेत्र के समाजिक समस्याओ को भी रखे जिसका हर एक सवाल का जवाब दिया गया। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने लोगो संबोधित करते हुए कहा की दहेज प्रथा पर रोक लगनी चाहिए, जितना हो सके शादी आसान करनी चाहिए। उन्होंने कहा की लड़के वालो को दहेज लेके नही बल्कि अब लड़की का डिग्री देखके शादी करनी चाहिए।
वही मौके पर मुखिया प्रतिनिधि असजद रजा ने गाजिए मिल्लत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की आज के इस जमाने मे बच्चे बच्चियों के लिए तालिम बहुत ज़रूरी है, तालिम के बगैर जीवन अधुरी है, जब तालिम हासिल की जाएगी तो अच्छे बुरे की पहचान की जाएगी। इस कॉन्फ्रेंस मे गाजिए मिल्लत गुलाम रसूल बलियावी के साथ साथ अरबिया कालेज पूर्णिया के प्रोफेसर मुफ्ती जुबेर आलम, पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान, क्षेत्र के सैकड़ो जन प्रतिनिधि, हजारों की संख्या मे आम जनतागण, उपस्थित थे।