मुरलीगंज संवाददाता
मधेपुरा। शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में मंगलवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती पर प्रतिमा का अनावरण किया गया। आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस के जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिमा का अनावरण ब्रह्मानंद जयसवाल, रविन्द्र साहा और
रामजी साह ने संयुक्त रूप से किया। लोगों ने नेताजी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर ब्रह्मानंद जयसवाल ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का यह प्रतिमा पूर्व में जयरामपुर स्थित महावीर चौक के पास एनएच 107 के बीचों बीच था। जिसका निर्माण अपने निजी आय व थोड़ा बहुत चंदा कर बंगाली दादा के द्वारा करवाया गया था। सड़क चौड़ीकरण के दौरान प्रतिमा को हटा दिया गया था। जिसको पुनः गौतम शारदा पुस्तकालय में स्थापित किया गया।
उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया। नेताजी ने आजादी के लिए जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जैसे नारे दिए। जिन्होंने युवाओं में आजादी के लिए प्रेरणा का काम किया। दिनेश मिश्रा ने कहा कि कुछ वामपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा हमलोगों को सुभाष चंद्र बोस के बारे में हमेशा गलत बताया गया है। हम आजादी के लिए उनके द्वारा किये गए संघर्ष को नमन करते हैं। मौके पर बिनोद बाफना, मनोज भगत, विनय चौधरी, सूरज पंसारी, भोला स्वर्णकार, विनायक मनीष, सूरज जायसवाल, राजीव जायसवाल, शिव कुमार भगत, किशोर कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, सौरभ चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।