डीडीसी ने पंसस व मनरेगा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

बरारी /सुमन कुमार 
कटिहार। बरारी प्रखंड मे शनिवार  को कटिहार जिला के उपविकास आयुक्त सुमन सौरव यादव ने प्रखंड कार्यालय मे  पंचायत समिति कार्यालय व मनरेगा कार्यालय का चरणबद्ध तरीके से औचक निरीक्षण किया।जबकि कई ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि मनोज कुमार प्रेम प्रकाश राजेन्द्रर प्रसाद अजय कुमार यादव आदि लोगों ने डीडीसी श्री यादव से कहा की मनरेगा के पीओ साहब के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृित नही दिये जाने के कारण जनहित में योजना का कार्य नही हो रहा है।जबकि सरकार के द्वारा सारा व्यवस्था ऑन लाईन है।
 कार्य योजना की स्वीकृति नही दिये जाने कारण कार्य नही हो पा रहा है।जिससे मनरेगा मजदूरों को काम नही मिल पा रहा है । वही मनरेगा मे पेमेट मामले के जवाब मे डीडीसी श्री यादव ने कहा की इसको हम दिखवा लेते है कही कोई दिक्कत होगा तो निराकरण करवा कर पेमेन्ट करवा दिया जाएगा । वही प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत जो भी भवन बनाये गये है उस में कई भवन ऐसे है की अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने बीडीओं पूरन साह को दिशा निर्देश देते हुए कहा की शीघ्र ही अधूरा भवन कों पूरा करावे। मौके पर बी डी ओ पूरन साह वीपीआरओ माधववेन्द्र कुमार पीओ सत्येन्दर प्रसाद इन्जीनियर सुधीर मंडल पीआरएस राज कुमार कुन्दन कुमार नित्यानन्द पीटीए रण विजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post