आगामी लोकसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर करें वोट - एआईएमआईएम

बैसा (पुर्णियां) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच मिशन 2024 के तहत एआईएमआईएम के वरिष्ठ युवा कार्यकर्ताओं में डा मो शहनवाज, मो रागिब आसिम एवं मो जावेद ने लोगों से अपील की कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपना नेता चुनिए। आप प्रधानमंत्री नहीं चुन सकते, लेकिन सांसद तो चुन सकते हैं। लोकतंत्र में आपको सांसद चुनने का अधिकार है न कि प्रधानमंत्री। आप सही और ईमानदार जनप्रतिनिधि का चुनाव जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठकर करें। 
ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। कहा कि आज बिहार विकास से विकसित की ओर जा रही है। परंतु सीमांचल पिछड़ा है। क्योंकि सीमांचल के साथ हमेशा केन्द्र एवं राज्य सरकार सौतेलापन की व्यवहार किया है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की बेरूखी के कारण ही आज सीमांचल पिछड़ा है। सीमांचल की हमेशा हकमारी हुई है। परंतु अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि सीमांचल को एक साफ- सुथरा छवि का नेता मिल चुका है। जो एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल ईमान है। और आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी जीत पक्की है।
 क्योंकि सीमांचल की जनता उन्हें हृदय से चाहते हैं। कहा कि आज जो महानंदा नदी के अभयपुर घाट पर जो पुल बनने जा रहा है। यह विधायक अख्तरूल ईमान  का ही देन है। जब से सीमांचल में अमौर विधानसभा का विधायक अख्तरूल ईमान बना है। तब से अमौर विधानसभा में लगातार विकास हो रहा है। परंतु केन्द्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब से देश में लगातार महंगाई एंव बेरोजगारी बढ़ी है। परंतु आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अख्तरूल ईमान की जीत पक्की है। और वह सासंद बनेंगे। उनके सांसद बनने के बाद किशनगंज लोकसभा सहित पुरे सीमांचल की विकास होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post