बस की रफ्तार ने ली एक बाइक सवार की जान बस चालक बस लेकर फरार परिजनों का रो रोकर बुरा हाल



रूपौली/ विकास कुमार झा


पूर्णिया टीकापट्टी स्टेट हाइवे 65 पर रूपौली बिरौली के बीच जितेन्द्र कुमार के दुकान के समीप घने कोहरे के कारण शानू डिलक्स बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 F 9707 तेज रफ्तार बस चालक ने बाइक सवार को पीछे से रौंदकर फरार हो गया। घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा रूपौली पुलिस को सूचना दी गई।


रूपौली थाना की पुलिस घायल को रेफरल अस्पताल रूपौली लेकर आई जहां पर उपस्थित चिकित्सक ने घायल युवक को मृत बता दिया युवक की पहचान रूपौली थाना क्षेत्र के वार्ड 09 धौबगिद्धा निवासी जितन राय के 22 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार के रूप में हुई परिजनों ने बताया मृतक सोहित कुमार किसी जरूरी कार्य को लेकर रूपौली जा रहा था ।इसी क्रम में बस जो कुर्सेला से तेज रफ्तार में आ रही थी,वह पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया, जिसके वजह से सोहित की मौत हो गई। बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया, सोहित दो भाई बहन में सबसे छोटा था परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही स्थानीय लोगों ने बताया बस चालकों की बस की रफ्तार इतनी तेज रहती है जो बोलने वाली बात ही नहीं है

सुबह के समय रूपौली बिरौली कोचिंग पढ़ने वाले छात्र छात्राएं की भीड़ सड़क पर रहतीं हैं जिसके कारण दुर्घटना की आशंकाएं हर हमेशा बनी ही रहती है उसपर से बस चालक बस से अठखेलियां खेलते हैं रोड पर लोगों ने बस चालक की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग किया है प्रशासन से। वहीं रूपौली पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रूपौली थाना में मृतक के पिता जितन राय के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें मृतक सोहित के पिता जितन राय ने  शानू डिलक्स बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 F 9707 पर अपने पुत्र का कुचलने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।वहीं यह भी बताते चलें इससे पहले भी रूपौली थाना के समीप एक बस से टक्कर में डोभा निवासी युवक की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post