संवाददाता: लाड बाबु
किशनगंज: किशनगंज जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा बहादुरगंज - कांग्रेस कमिटी का विस्तार किया गया जिसमें मो० सद्दाम हुसैन को बहादुरगंज का प्रखंड अध्यक्ष तथा मेंहदी हसन को नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया है। वहीं वसीम अख्तर शादाब को बहादुरगंज युवा मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभी नव मनोनीत सदस्यों को सांसद मोहम्मद जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन, जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, युवा जिला अध्यक्ष आजाद साहिल ने मनोनयन प्रमाण पत्र दिया है।
वहीं सद्दाम हुसैन को प्रखंड तथा मेहदी हसन को नगर अध्यक्ष मनोनीत किये जाने से बहादुरगंज कांग्रेस कमिटी में खुशी का माहौल है। इस दौरान कांग्रेस के नए नगर अध्यक्ष मेंहदी हसन ने सभी कार्यकर्ताओं और लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का पुर्ण रूप से प्रयास करूंगा। और कांग्रेस को शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगा।