नए विधुत कनेक्शन के लिए लगा एकदिवसीय शिविर

कुरसेला (कटिहार) : 
कुर्सेला नगर पंचायत परिसर में मंगलवार को किसानों को सस्ता और सुलभ बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जेईई तथा अन्य बिजली विभाग के कर्मी उपस्थित थे । निशुल्क कनेक्शन शिविर में नगर पंचायत क्षेत्र के 11 किसानों का कनेक्शन के लिए बिजली पावर हाउस के डाटा ऑपरेटर के द्वारा आनलाईन किया गया।
 जेईई पंकज कुमार ने बताया कि एजेंसी के द्वारा किसानों के खेत तक बिजली कनेक्शन पहुंचाया जाएगा।
आज आयोजित एकदिवसीय निशुल्क कनेक्शन शिविर में 11 किसानों का ऑनलाइन पंजीकृत किया गया है।  तथा उन्होंने बताया कि छोटे उपभोक्ता को प्रति एचपी 84 रुपया पर महीना एवं बड़े उपभोकताओ के लिए 70पैसा / यूनिट का चार्ज किया जाएगा। तथा आगामी 30 जनवरी  को पूर्वी मुरादपुर पंचायत में 6 फरवरी को दक्षिणी मुरादपुर पंचायत में 13 फरवरी को उत्तरी मुरादपुर पंचायत में 20फरवरी को जरलाही पंचायत में 27 फरवरी को शाहपुरा धर्मी पंचायत में शिविर का आयोजन कर किसानों के लिए फ्री कनेक्शन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post