75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पंचायत मीरगंज कार्यालय में हुआ झंडोत्तोलन

मीरगंज/रौशन राही
पूर्णिया75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पंचायत मीरगंज कार्यालय में  मुख्य पार्षद मिकुल देवी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीयध्वज को सलामी दिया । इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान, समाजसेवी पूनम मुखिया, अशोक चौधरी, प्रमोद चौधरी, अनिल चौधरी, कुमार वीरव्रत, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद माणिक आलम, मोहम्मद जब्बार समेत सभी वार्ड पार्षद के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे । वहीं मीरगंज थाना परिसर में पुoनिo सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया इस अवसर पर ए एस आई आर0पी0 चौरसिया, एएस आई रूपा कुमारी, राम कुमार यादव, सुनील कुमार, चंदन सिंह, रवि कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल एवं काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।  नगर पंचायत अधीन सभी सरकारी स्कूलों, निजी विद्यालयों में झांकी निकाल कर ध्वजारोहण किया गया ।
मीरगंज नगर के मुख्य हाट पर  स्थित डॉक्टर लक्ष्मी नारायण सुधांशु की प्रतिमा पर कार्यपालक सुशील कुमार सिंह की उपस्थिति में झंडोत्तोलन के पश्चात मुख्य चौराहे पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी नारायण सुधांशु की प्रतिमा  पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय मिठाई जलेबी बांटा गया । राष्ट्रीय प्रेम एवम नैतिक संस्कार से जुड़ीं झांकी कल्याणी विद्या मंदिर के द्वारा निकाला गया जो समस्त नगरवासियों का मन मोह लिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post