बैसा (पुर्णियां) सांसद डॉ मो जावेद आजाद एवं विधायक अख्तरूल ईमान ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुट्टी घाट से धर्मबाड़ी तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद एवं विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से सड़क निर्माण के लिए लगे शीलापट्ट का फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सड़क की मांग बहुत पहले से हो रही थी। जिसे हम लोग इसे पूरा कर रहे हैं । और भी कई ऐसी योजनाएं हैं ।
जो बहुत जल्द विभिन्न पंचायत में देखने को मिलेंगे। कहा कि सड़क बन जाने से सुदूरवती गांव में आने-जाने के लिए सुविधा बढ़ जाएगी । साथ ही साथ विकास कार्यों में रफ्तार बढ़ेगी। सांसद एवं विधायक दोनों ने कहा कि हमलोग विकास के लिए प्रयासरत हैं। दोनों का मुख्य उद्देश्य है क्षेत्र में चौतरफा विकास करना। तथा क्षेत्र को मुलभुत सुविधाओं से लैस करना। इस दौरान प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, मुखिया जाहीद आलम , सांसद प्रतिनिधि मरगुब आलम, मास्टर शाहीद आलम, रागिब आसिम, डा मो शहनवाज, मो इजहार, मो फरहान, मो जावेद, मो सरफराज,मो संजीर आलम, आदि मौजूद थे।
फोटो:- सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास के दौरान सांसद एवं विधायक