किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़
एन एच-27 पर सरिया ट्रक लूट करने वाले गिरोह के दो सक्रिय अपराधी को पुलिस ने घटना को अंजाम देने के महज 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। वहीं लूटी गई सरिया लोड ट्रक को भी बरामद कर लिया है। दरअसल रविवार के अहले सुबह शहर के रामपुर चेकपोस्ट से महज कुछ दूरी पर एन एच 27 से लोहे का सरिया लोडेड एक ट्रक को लूट लिया गया था।
एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी फिरोज आलम व हजरत अली गाछपाड़ा निवासी है।ट्रक पर 30 टन लोहे का छड़ लोड था। जिसे एनएच 27 पर रामपुर चेकपोस्ट से सौ मीटर पहले चार बदमाशों ने रविवार की अहले सुबह में लूट लिया था।लूट की गई लोहे का छड़ की कीमत लगभग 13 लाख रूपया व ट्रक की कीमत करीब 45 लाख रूपए है।जिसे महज 5 घंटे में बरामद कर लिया गया है। वहीं ट्रक लूट की घटना में संलिप्त दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।