कुरसेला (कटिहार) :
प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख कुर्सेला पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आगामी 22 जनवरी को बैठक आयोजित कि जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार सदस्यीय समिति सदस्यों के द्वारा तालमेल के अभाव तथा अन्य बिंदुओं को लेकर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए विशेष बैठक एवं अविलंब तिथि निर्धारण को लेकर लिखित आवेदन दिया गया था।
जिस आलोक में आगामी 22 जनवरी को बैठक आयोजित करने का निर्धारण किया गया है।
वहीं दुसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव लगाए जाने को लेकर कुरसेला मे राजनीतिक सरगर्मी बढने लगी है।
चर्चाओ का बाजार गर्म है। फिलहाल यह मसला लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वही चारो पंचायत समिति सदस्य से प्रमुख के दावेदार सम्पर्क साधने मे जूटे हुए है ।