10 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने दिया धरना

पूर्णियाँ: मंगलवार को जनाधिकार पार्टी के द्वारा शहर के टाउन हॉल के समक्ष दस सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया गया। धरना का आयोजन जिला अध्यक्ष नासिक नादिर की अगुआई में किया गया। धरना प्रदर्शन में शामिल नेताओ ने इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।धरना में शामिल नेता और कार्यकर्ता राज्य सरकार मुर्दाबाद,केंद्र सरकार मुर्दाबाद ,हमारी मांगे पूरी करो का नारा लगा रहे थे। 
जिला अध्यक्ष नासिक नादिर ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए साथ ही एएमयू फंड रिलीज किया जाना चाहिए यह हमारी मुख्य मांगे है। वही अन्य मांगों में नदियों पर बांध का निर्माण,पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण, पूर्णिया में हाई कोर्ट की बेंच का निर्माण ,पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा दिया जाए,स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया जाए शामिल है ।
उन्होंने कहा की जिले में बालू माफिया बेलगाम हो गए है उन पर कारवाई की जानी चाहिए ।वही उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन में शामिल युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष आसिफ आलम ने कहा की यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो आगे रेल चक्का जाम सहित चरण बद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post