अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के पलसा पुल से आगे पेट्रोल पंप के बीच तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा जाने से एक महिला एवं एक पुरुष बुरी तरह घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को टेम्पो में सवार कर अमौर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया
घायल महिला का नाम निराला खातून है, जो हलालपुर गांव थाना अमौर के रहने वाली बताई गई है। ग्रामीणों द्वारा मोटरसाइकिल सवार को रोके जाने पर आपस मे काफी तूतू-मैंमैं होने लगा। जिसकी सूचना थाना को दी जाने कि बात बताई गई
महिला को मोटरसाइकिल सवार ने पिछे से जोड़दार ठोकर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई, और उसकी चिंताजन स्थिति होने के कारण उनके परिजनों द्वारा ओटो में बिठाकर रेफरल अस्पताल भेजा गया।