कोढ़ा/शंभु कुमार
आरिफा खातुन उम्र 55 वर्ष पति मुस्ताफा आलम घर अमनपुर पुर फलका निवासी अपने घर फलका से फुलवरिया के पचमा मिलिक अपने पति व पुत्री के साथ किसी अन्य आवश्यक कार्य से फुलवरिया पंचायत के पचमा मिलिक गांव बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी बिच राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फुलवरिया पेट्रोल पंप के समिप अन्य किसी वाहन की चपेट में आने से आरिफा खातुन की मौके पर ही मौत हो गई
वही उनकी बच्ची सबीना खातुन घायल हो गया जिसे कोढा पुलिस के सहयोग इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा ले जाया गया जहां उनकी पुत्री की नाज़ुक स्तिथि को देखते हुए पुर्णिया के हायर स्वास्थ्य सेन्टर रेफर कर दिया गया।वही दुर्घटना की सूचना मिलते ही मघेली मुखिया पुष्पा इमरान कोढा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर दुर्घटना में मृतका के परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए आवश्यक मदद की
।वही दुसरी तरफ इस दुघर्टना को लेकर मृतिका के परिवारजनों के बीच कोहराम मच गया है वहीं रो रो कर हाल बुरा है ।वही कोढा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है।वहीं इस घटना को लेकर फलका प्रखंड सहित कोढा प्रखंड में शोक का मातम छाया हुआ है।