जाप संरक्षक पप्पू के समक्ष जाप महिला प्रकोष्ठ की कमान नीलम को सौंपी गई।




कोढ़ा/शंभु कुमार 



कोढा नगर पंचायत के नीलम देवी को कोढा महिला जाप प्रकोष्ठ के पद पर मनोनीत किया गया।जाप संरक्षक सह पुर्व सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अरूण सिंह व प्रदेश महासचिव नैय्यर खान,सोनी देवी महिला जिला अध्यक्ष,अनिल साह प्रखंड अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से नीलम देवी को प्रमाण पत्र सौंपते हुए प्रखंड अध्यक्ष का कमान सौंपा ।


इस दौरान नीलम देवी ने कहा की पार्टी ने मेरी सामाजिक सेवा को देखते हुए जो उम्मीद के साथ नई जिम्मेदारियां सौंपी है उनके उम्मीद को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के हितों के संगठन मजबूती कर कार्य करती रहूंगी।आगामी आने वाली लोक सभा के चुनाव में हमारी पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी जिस तरह हमारे आदरणीय नेता पप्पू यादव जी गरीब गुरबों की किसी भी समस्या के निदान को लेकर जनता के बीच होते हैं

वह आमजन से छुपा नहीं है।वही नीलम देवी के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए जाने को लेकर नीलम देवी को इन्द्रदेव सिंह,अनिल कुमार,फारूक ,रोनित , कुमार, करूणाकर झा ,व अन्य जाप कार्यकताओं ने बधाई दी है। साथ ही हर्ष व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post