मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, आवागमन में मिलेगी सुविधा



कोढ़ा/शंभु कुमार 



 कोढ़ा नगर पंचायत में वार्ड नंबर 7 में मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह एवं उप मुख्य पार्षद रंजना राजन और वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद राजेश चौधरी ने संयुक्त रूप से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काट व नारियल फोड़कर किया गया। इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी


मेरा लक्ष्य है नगर पंचायत के हर गली नली में सड़क का निर्माण किया जाना ताकी आमजनों को  आवाजाही करने पर किसी भी कठिनाइयों का समना न करना पड़े।वही रोड का निर्माण का शिलान्यास होने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्य पार्षद ने हमारी सड़क निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए पूरा किया है

उनका जन हित के कार्य को देखते हुए अभार व्यक्त करते हैं। वहीं  इस अवसर पर     प्रिंस कुमार, टुनटुन चौधरी, राहुल मालाकार, नौशाद आलम, सन्नी कुमार शर्मा, अवधेश सिंह, विकास पासवान , राजीव मिश्रा एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post