चचरी पूल के सहारे चलने को है ग्रामीण मजबूर ,पुल पुर्ण रूप से निर्माण की मांग।




कोढ़ा/शंभु कुमार 



 कोढा प्रखंड के बिनोदपुर पंचायत स्थित कारी कोसी नदी पर पुल नहीं रहने के कारण स्थानिक ग्रामीणों के द्वारा बांस से बने चचरी पुल का निर्माण कर जान को जोखिम में डालकर इसी रास्ते से चलने को मजबूर हैं ।


 स्थानीय ग्रामीण अजहर अली आलम.वजीर. रशीद.सिराज. आजाद. कमरुल हुदा रफीक जलाल ने बताया कि कोढा प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायत का बड़ा प्रखंड है दो पंचायत रोतारा और राजवाड़ा नदी के दूसरी तरफ है। जिसके कारण दोनों पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने मे  ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कारी कोसी नदी पर 3 वर्ष पहले पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था


जिसका शिलान्यास  स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा के द्वारा किया गया था 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल निर्माण कार्य अधर मे लटका हुआ है स्थानीय ग्रामीण जिला पदाधिकारी से पुल निर्माण कार्य पुर्ण रुप से आरंभ कराने की जल्द से जल्द मांग की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post