कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा में रात्रि रक्त पट संग्रह को लेकर दो गांव को चिन्हित किया गया है जिसमें की फाइलेरिया रोग नियंत्रण को लेकर बासगाढा पंचायत के वार्ड संख्या 11 एवं 12 एवं रामपुर पंचायत के विशेष वार्ड को चिन्हित किया गया है।वही इस कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों जिसकी उम्र 20 वर्ष से ऊपर है उस आयु वर्ग के लोगों का रक्त सैंपल लेकर जांच की जा रही है वहीं यह कार्यक्रम का आयोजन पुर्व निर्धारित दिनांक के अनुसार बासगाढा पंचायत में दिनांक 26 दिसंबर से आरंभ होकर 28 दिसंबर तक चलेगी ।वही रामपुर पंचायत में 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
जिसमें की कुल 300 व्यक्तियों की जांच का लक्ष्य रखा गया है ।इस दौरान निर्धारित दिनांक में रात्री के 8:30 के बाद ग्रामीण अपना रक्त सैंपल देकर जांच अवश्य करवा लें। जांचों उपरांत पोजिटिव पाने पर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा के अनुसार इलाज किया जाएगा। जिससे कि फाइलेरिया रोग पर पूरी तरह निजात पा सकते हैं । वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे अभियान के तहत रक्त संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों में फैलने वाली माइक्रो फाइलेरिया का पता किया जा सकता है।
जिससे कि प्रखंड स्तर पर विशेष उपचार के साथ लोगों में फैल रही बीमारी की रोकथाम में विभाग को इलाज पहुंचाने हेतु विशेष लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार भीबीडीएस अमरनाथ सिंह ,बीसीएम,सचिन , कुमार ,प्रखंड सहायक मुल्याकंन आशीष कुमार झा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी की सराहनीय भूमिका देखी गई।