कटिहार/शंभु कुमार
बुधवार की देर रात्रि फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 बरेटा विजय टोला समीप शादी में बारात जा रहे एक अठारह वर्षीय बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान निगम कुमार उम्र-18 वर्ष बड़ी चातर गांव निवासी के रूप में हुई है।
वही घटना की सूचना मिलते ही मुखिया पुष्पा इमरान ने मृतक का घर पहुंच कर पीड़ित परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया साथ ही शोक-संवेदना व्यक्त करती हुई किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया। वही दुसरी तरफ घटना की सूचना ग्रामीणों ने फलका पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने में जुट चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक निगम कुमार अपना किसी संबंधी के शादी में दोस्तों के साथ बाइक से सोहथा गांव से पूर्णिया के बजराहा गांव बारात को निकले।इसी बीच दौरान स्टेट हाइवे -77 पर बरेटा विजय टोला गांव समीप अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।जिससे मौके पर मौत हो गई।
वही घटना को लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा है साथ ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इलाके में शोक का मातम छाया हुआ है।वही मुखिया पुष्पा इमरान सहित अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों के इस दुख की घड़ी में आपदा के तहत मुआवजे राशि की मांग की है।