कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड में आए नए कार्यक्रम पदाधिकारी रमनी सूरज का उत्तरी सिमरिया पंचायत के मुखिया ज्ञान चंद मंडल व अन्य प्रतिनिधियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
वही इस दौरान कोलासी मनरेगा भवन में मुखिया ज्ञान चंद्र मंडल, पंचायत रोजगार सेवक सुशांत कुमार राज, वार्ड सदस्य मोहम्मद तारिक, लाल मोहम्मद, समाजसेवी भानु प्रताप सिंह, विकास कुमार महालदार ने कहा की नव पदस्थापित कार्यक्रम पदाधिकारी रमनी सूरज के दिशानिर्देश में मनरेगा योजना कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराई जाएगी
जिसमें हम सभी की सराहनीय भूमिका आवश्यक है। साथ ही प्रतिनिधिगण ने बताया कि नए कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्य करने में काफी सहूलियत होगी।