कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के न 81 सिमरियापुर के नजदीक एक पिकअप पलट गया जिससे मजदूर घायल हो गयाl घटना के विषय में बताया जाता है कि कार्टाकोस मनिहारी में मजदूरी पर कलाई काटने के कार्य को लेकर मजदूरी करता था
मजदूरी कर तिनटंगा टीकापट्टी पुर्णिया अपने गांव पिकअप भैन पर सवार होकर जा रहे थे।इसी बीच पिकअप भैन गाड़ी सिमरिया पुल के नजदीक और नियंत्रित होकर पलट गया इसमें की पिकअप पर सवार मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कोलासी पुलिस को दी गई सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को कटिहार सदर अस्पताल भेज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गए थे।