बिना मरम्मती के नहर में पानी छोड़े जाने से किसान की फसल डुबी।मुवावजे राशि की कर रहे मांग



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढा प्रखंड क्षेत्र के काढागोला बैतरणी नहर में गुरुवार की देर रात्रि नहरों में पानी छोड़ी गई थी । जिससे की नहर के बांध टूटने से कोढा प्रखंड  क्षेत्र के फुलवरिया,


गोन्दवारा सहित अन्य जगहों के किसानों के द्वारा लगी फसल मक्का, गेहूं, सरसों डूब गई। किसान,चंदन सिंह ,  , दुर्गेश सिंह,बनारसी सिंह, मोहम्मद हशिद,व अन्य किसानों ने बताया की हमलोगों की फसल बिना नहर की मरमती के बिना नेहरो में पानी छोड़ दी गई


।जिसके कारण पानी के दबाव होने से नहरे के विभिन्न जगहों पर बांध कमजोर होने के कारण  टूटकर फसलों को डुबा दी। साथ ही सभी  किसानों ने सरकार से नहर के पानी से क्षति  हुए फसलों के लिए मुआवजे राशि की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post