बजरंगबली के वस्त्र से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी भेजा गया जेल

 


धमदाहा/सिटिहलचल न्यूज़

धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा को पहनाए गए वस्त्र के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर ढोकवा गांव निवासी अशोक कुमार साह के आवेदन पर थाना में धारा 153 ए सहित अन्य धाराओं में प्राथमिक की दर्ज किया गया है। थाना में दिए आवेदन में आवेदक अशोक साह ने लिखा है कि मंगलवार की शाम 7:00 बजे के करीब वह अपने घर पर थे


जब शोर सरावा सुनकर वह बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचे तो वहां कुछ लोग ढोकवा गांव के ही 35 वर्षीय में मोहम्मद इकराम द्वारा प्रतिमा के वस्त्र के साथ छेड़छाड़ करने के लिए कर को हल्ला कर रहे थे। हालांकि भीड़ जमा होने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया तो बाद में सूचना मिलने पर अनुमंडल  पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता विनय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार एवं स्थानीय लोगों के साथ ना सिर्फ घटना स्थल पर बैठकर घटना के संबंध में पूर्ण जानकारी लिया बल्कि पक्षों की बात सुनकर घटनास्थल पर बने हुए हैं। हालांकि देर रात थाना पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आई,वही बुधवार को जेल भेज दिया है।

सूचना मिलने के बाद से ही अनुमंडल स्तरीय तमाम अधिकारी के साथ-साथ पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार एवं थाना पुलिस के साथ-साथ जिला से आए पुलिस वल घटनास्थल पर बने हुए हैं। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि घटना को लेकर प्राप्त आवेदन के आलोक मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार पर जेल भेज कर स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post