तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने दंपति को मारी टक्कर पत्नी की मौत



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

आजकल लहरिया कट युवक इस तरह से बाइक चलाते है कि अपने जान को जोखिम में डालते ही है, साथ ही दूसरे की भी जान ले लेते है। भवानीपुर स्टेट धमदाहा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने एक बाइक सवार दम्पति को जोरदार टक्कर मार दी।इस घटना पत्नी की मौत हो गई।


वही घटना के बाद दोनों बाइक सवार युवक भागने में सफल हुए। वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पहचान टिकापट्टी निवासी अंजू देवी के रूप में हुई है।मृतक के पति आशीष मंडल ने बताया कि वह अपने ससुराल टिकापट्टी से पत्नी को लेकर गुरेला अपने घर जा रहा था, तक भवानीपुर धमदाहा के बीच यह घटना घटी। घायल को धमदाहा लाया गया जहाँ सर में गंभीर चोट होने की वजह से पूर्णियाँ रेफर कर दिया गया मगर पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।


शव को फिलहाल पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा। वही धक्का मारकर भागने वाले बाइक सवार की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post