बायसी/मनोज
पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरैया गांव के शिव मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा समिति बायसी की ओर से कलशयात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलशयात्रा की भारी संख्या में महिला एवं कन्याओं ने उपवास रहकर पुरूषों ने भाग लिया। सभी लोगो ने पीले वस्त्र पहनकर एवं महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर चरैया गांव से गाजे बाजे के साथ एनएच 31 होते हुए 6 किलोमीटर डंगराहा महानंदा नदी पहुँचे एवं वहाँ से जल भरकर पुनः कथा स्थल पर पहुँचे। शोभायात्रा निकलने से पूर्व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।
भागवत कथा का कार्यक्रम 29 नवंबर को कलश यात्रा के साथ शुरू होकर 7 दिसंबर को हवन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण के साथ कथा की समाप्ति होगी। कथा वाचन के लिए मुख्य रूप से वृंदावन के सुश्री व्रज प्रिया किशोरी जी पधारी है। कथा प्रारंभ प्रतिदिन दोपहर 2 बजे बजे से होगी। श्रीमद् भागवत कथा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि भागवत कथा की तैयारी आज एक माह से की जा रही है ,भागवत कथा सुनने के लिए दुर दराज से लोग हजारों की संख्या में पहुंच रहे है।
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए यहां भव्य पंडाल बनाया गया है और उनके लिए भोजन विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार यादव उपाध्यक्ष संतोष यादव , सचिव सुभाष शर्मा ,उपसचिव प्रेम शर्मा , कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव एवं चंदन यादव ,संगठन मंत्री सोनू झा , मुख्य व्यवस्थापक मिथिलेश यादव ,सदस्य अखिलेश यादव ,आशकरण जैन , जयाकांत कर , मिथिलेश जायसवाल, रमेश यादव , राजकुमार यादव, कमल शर्मा , मनोज ठाकुर ,कमल यादव , संग्राम साह एवं श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद जहिरुददीन एव साथ मे काफी भक्तणन सामिल रहे थे।