कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़
कटिहार: कुर्सेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बल्थी महेशपुर गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र मे इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अमरलाल व बीडीओ अजय कुमार तथा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अमरलाल ने शिशु को पोलियो पिलाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि
कि उत्तरी मुरादपुर पंचायत में बुधवार की सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जीरो से 5 वर्ष के बच्चों तक का टीकाकरण तथा पोलियो का खुराक पिलाया जा रहा है। प्रखंड के कुल पोलियो पिलाने का लक्ष्य 182 तथा गर्भवती महिला का टीकाकरण 29 का लक्ष्य रखा गया है । आगामी 2 दिसंबर को गोबराही दीरा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दो जगह स्वास्थ्य शिविर तथा आठ जगह टीकाकरण अभियान जीरो से लेकर 5 साल तक बच्चे के लिए चलाया जाएगा।