कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को दिया गया प्रमाण पत्र

 


अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत अमौर प्रखंड के बाड़ाईदगाह, सरवैली में पूर्णिया नवनिर्माण मंच द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षण प्राप्त छात्र एवं छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष व टोली पंचायत के मुखिया माननीय शमशाद आलम जी द्वारा किया गया।


वितरण के दौरान माननीय मुखिया ने बताया कि वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा का बहुत ही महत्व हो गया है, कंप्यूटर से ही बहुत से कार्यों का निष्पादन किया जाता है आज सूचना प्रौद्योगिकी का ज्ञान करियर के उन्नयन एवं विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है,इसलिए यह बेहद जरूरी है और छात्रों को शुभकामनाएं दी वहीं केंद्र के संचालक श्री भोला कुशवाहा ने बताया कि आज के दौर में तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ संवाद कौशल और व्यवहार कौशल का होना आवश्यक है। इसके लिए बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मैट्रिक और इंटर पास छात्र-छात्राओं को निशुल्क में कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यवहार कौशल और संवाद कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है।

इसमें नामांकन के लिए मैट्रिक का अंकपत्र,आधार कार्ड,बैंक पासबुक,निवास प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है। इन सभी मूल कागजातों को लेकर छात्रों को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पूर्णिया (Drcc Bhawan) जाना होता है वहां से सत्यापन के पश्चात छात्र एवं छात्राएं कौशल विकास केंद्र,बाड़ाईदगाह, सरवैली से संपर्क कर सकते हैं और अपने कैरियर को उड़ान दे सकते हैं। मौके पर मो.सरफराज आलम समाजसेवी,मो. असलम वार्ड सदस्य,केंद्र के शिक्षक गण,अभिभावक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post