किसान चौपाल का हुआ आयोजन पराली न जलाने की सलाह

 


कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़

कटिहार: कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन परिसर व दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तीनघरिया गांव के वार्ड नंबर 3 में बुधवार को किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओम कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार एवं किसान सलाहकार मांगन कुमार यादव व अनिता कुमारी के द्वारा किया गया। जिसमें प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओम कुमार ने जानकारी देते हुए किसानों को बताया कि अभी किसान धान का उत्पादन कर पराली को खेतों में ही जला देते हैं।  जिनके कारण मृदा में उपस्थित मित्र जीव जलकर मर जाते हैं साथ ही वायु भी प्रदूषित होती है। जिसका सरकार के द्वारा ड्रोन से सर्वेक्षण भी किया जा रहा है और वैसे किसान के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रावधान बनाया गया है।  किसान पराली प्रबंधन कर पराली को खेतों में ही छिड़काव करके पानी पटवन कर दे  । वह 15 से 20 दिन में स्वत: सर जाता है । जिससे खेत का उर्वरा शक्ति भी बना रहता है और वायु प्रदूषण होने से भी बच जाता है।


साथी उन्होंने बताया कि बैशाखी फसल के लिए बिहार सरकार के द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर ई किसान भवन में गेहूं ,सरसों ,मसूर का बीज उपलब्ध कराई गई है। वैसे किसान ऑनलाइन करके बीज को प्राप्त कर सकते हैं। इस पर कई किसानों ने विरोध जताते हुए कहा कि समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराया जाता है। जिससे किसान अनुदानित दर पर बीज लेने से वंचित रह जाते है। किसानों का कहना है कि बोआई के समय सरकार बीज उपलब्ध करावे।  इसमें कृषि विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी की लापरवाही है तो सरकार इसकी जांच जरूर करावे। क्योकि इससे किसान समय पर अनुदान का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। फसल बुवाई के समय किसान बाजारों से महंगे कीमत पर बीज खरीदने को विवश होता है। क्योंकि समय पर किसानों को बैसाखी फसल का बुवाई करना पड़ता है। साथ ही बताया गया कि कृषि यंत्रीकरण योजना से इस पंचायत से दो किसानों ने आवेदन किया था ।

लॉटरी के माध्यम से एक किसान को यंत्रीकरण योजना का लाभ प्राप्त कराया गया। साथ ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ पाने  वाले 550 किसानों का अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया है।  वह भौतिक सत्यापन करवा ले   जिसमें आधार कार्ड, जमीन का रसीद, बैंक का खाता तथा किसान पंजीकरण का फोटो स्टेट के साथ अपने पंचायत के कृषि सलाहकार को आवेदन भर कर दे। इस मौके पर किसान अरुण साह, अरुण मंडल, अजीत साह ,सुशील सिंह, पप्पू मंडल गोदो साह ,बासुकी पासवान ,जुल्हाय पासवान आदि दर्जनों  किसान उपस्थित थे  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post