मीरगंज/सोनू झा
पूर्णियाँ: धमदाहा थाना क्षेत्र के हरिनकोल गांव में आग लगने से दो मासुमो की जलकर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची ने भागकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनकोल वार्ड 16 निवासी श्यामलाल बेसरा के कामत पर तीन बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान फूस के घर में आग लग गई। आगलगी का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है जब तक तीनो बच्चे कुछ समझ पाते, आग लगा घर का छप्पर तीनो बच्चे के ऊपर गिर पड़ा। इस दौरान एक बच्ची किसी तरह बाहर निकल गई जबकि दो बच्चे अंदर दब गए एवम जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे दोनों बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी।
घटना में श्यामलाल बेसरा के 6वर्षीय पुत्र आनद बेसरा एवं कालिबाग निवासी बबलू टुड्डू के 3 वर्षीय पुत्र कृष्णा जो की अपने ननिहाल हरीनकोल आया था, दोनो की मौत हो गई। बाद में दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते हीं एसडीओ राजीव कुमार,थानाध्यक्ष कुमार अभिनव,बीपीआरओ चंदन कुमार,नगर पंचायत धमदाहा के मुख्य पार्षद रानी देवी भाजपा मंडल अध्यक्ष मौके पर पहुंचे, एसडीओ राजीव कुमार ने बताया की दोनो शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है ।