बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, बाइक सवार की मौत

 


मीरगंज/सोनू झा

पूर्णियाँ: मीरगंज थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान के समीप बरहकोना जाने वाली सड़क पर बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसमें परिजनों द्वारा इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया।


इसके बाद पूर्णिया से रेफर कर दिया गया। जिसमें रविवार को सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान मौत हो गया सिलिगुड़ी पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया इसके बाद सोमवार को रात्रि में मृतक के शरीर को लाया गया। घटना गुरुवार की बताई जा रही है मृतक की पहचान रंगपुरा दक्षिण पंचायत के सूरज कुमार उम्र 32 साल वार्ड नंबर 6 के निवासी रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूरज कुछ काम से बरहकोना जा रहा था उसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाने से यह घटना घटी है। बताया जाता है कि सूरज को दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l

Post a Comment

Previous Post Next Post