शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, तीन घर जलकर खाक



मीरगंज/सोनू झा


पूर्णियाँ: मीरगंज थाना क्षेत्र के संझा घाट के बैसाखी टोला में भीषण आग लग गई भीषण आग लगी में लगभग लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है। आग लगी का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिसके चलते घर में रखा सामान और नगद 50 हजार रुपये और जेवरात जलकर खाक हो गया। फिलहाल ग्रामीण और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।


घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के सांझा घाट के बैसाखी टोला वार्ड नंबर 7 की है l पीड़ित संतोष साह, राजेश साह, मंगल साह ने बताया कि सोमवार को करीब 3 बजे हम लोग पूरा परिवार के साथ घर में थे तभी अचानक आग लग गई।


इसके बाद हम लोग घर से बाहर निकले तो आग अपना विकराल रूप ले लिया था। इसके बाद हम लोगों ने दमकल की टीम को सूचना दिया सूचना देने के बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया l

Post a Comment

Previous Post Next Post