जिला प्रशासन ने बैसा में किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन



बैसा/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ:जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से बैसा प्रखंड के रौटा पंचायत स्थित उच्च विधालय रौटा के मैदान में जनसंवाद का आयोजन हुआ। बैठक में एडीएम के आगमन पर बीडीओ ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में एडीएम केडी प्रजव्वल , एसडीओ कुमारी तौसी,  एवं विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।  जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।


जनसंवाद का शुभारंभ एडीएम और अन्य उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बिहार गीत का वादन हुआ। जन संवाद बैठक में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। जनसंवाद को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स-समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवम उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी लेना जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। एडीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन में जितना भागीदारी विभाग की है, उतना ही भागीदारी आपकी भी है। यदि योजना में आपकी भागीदारी नहीं होगी तो उन योजना को धरातल पर नहीं उतार सकते हैं। सभी से निवेदन है कि जितनी भी योजना का क्रियान्वयन होता है, राज्य सरकार की योजना, पंचायती राज विभाग की योजना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना, राजस्व विभाग, अति पिछड़ा/पिछड़ा जाति कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, अनुसुचित जाति/जनजाति विभाग की योजना और अन्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रमुखता से लाभ लेने का आग्रह किया। जनसंवाद में पदाधिकारियों ने योजनाओं के लाभ लेने और उनकी सुलभता पर बारीकी से बताया। विशेषकर कृषि, शिक्षा विभाग की स्कीम को विस्तृत रूप से बताता गया।

उपस्थित लोगों ने जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा।इस दौरान मुख्य रूप से एसडीओ कुमारी तौसी, बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, आर ओ आकाश दीप सिन्हा, रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन, प्रखंड प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लाल बाबू , उपप्रमुख मो फिरोज आलम, मुखिया प्रतिनिधि मो आरिफ आलम, समिति प्रतिनिधि मो तहजीब आलम , सी डी पी ओ , सीमा कुमारी, पी ओ राज कुमार चौधरी, महिला पर्यवेक्षिका - पुनिता कुमारी, माला कुमारी, कहकशां पाकीजा, जेई अदनान सामी, मनरेगा जेई नवीन कुमार, पी टी ए  पवन कुमार, परिमल कुमार, प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी रूपक कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post