पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी ओवरब्रिज के सामने बड़ी घटना घटी। बताया जाता है कि गुलाबबाग से पूर्णिया की ओर जा रही तेजरफ्तार कार का संतुलन बिगड़ जाने से हादसा हुआ। इस घटना में कुल 4 लोग घायल हो गए है। घटना की जानकारी पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार व एएसआई रमेश पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को जीएमसीएच पूर्णिया भेजा
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार हुंडई की आई 20 कार गुलाबबाग से पूर्णिया की ओर जा रही थी। बेलौरी ओवरब्रिज के पास गाड़ी ने संतुलन खो दिया, जिसके बाद डिवाइडर में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वही गाड़ी में सवार 4 लोगो मे से एक गंभीर हो गया वही 3 को हल्की चोटे आई है
वाहन पर सहायक कार्यपालक अभियंता का बोर्ड लगा हुआ था।वही लोगो ने बताया कि आज बेलौरी में एक बड़ा हादसा होने से बचा क्योंकि तेजरफ्तार टक्कर से दो डिवाइडर नीचे सड़क पर जा गिरा वही गनीमत रही कि डिवाइडर किसी वाहन या किसी व्यक्ति के ऊपर नहीं गिरा वरना एक बड़ा हादसा हो जाता।