पूर्णियाँ/विकास झा
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता राय प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगभग तीन दशकों से लंबित नारी शक्ति वंदन अधिनियम (महिला आरक्षण) जो लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित होकर अब अधिनियम से संबंधित कानून बनने हेतु महामहिम राष्ट्रपति के पास पहुंची है उसके लिए हम सभी नारी शक्ति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त करते है । सरिता राय ने कही कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है, बल्कि नए भारत में महिलाओं को सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सशक्त भागीदारी का अद्वितीय पहचान होगी ।लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण की सार्थकता अब साबित होगी अब 33% महिलाएं अपनी आधी आबादी की बुनियादी सुविधाओं और समस्याओं को जो उन पर बिताती है उसे अपने सोच के अनुकूल कानून बनाने के रूप में उच्च सदनों में रख सकेगी, और वही कानून हमारी पहचान को स्थापित करेगा।
ज्ञात हो कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्वाचित हुए तभी से वे आधी आबादी के हक हकुक के लिए गंभीर है उन्होंने अपने कार्यकाल
मैं देश के महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लभान्वित करने का काम किया है। देश के अमृत काल में सबका प्रयास से विकसित भारत के निर्माण की तरफ यह बढ़ता कदम है लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी के लिए इस कानून के लिए भाजपा 3 दशकों से प्रयास कर रही है यह प्रधानमंत्री जी का कमिटमेंट था महिलाओं को प्रति जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है । भाजपा सरकार एक के बाद एक ऐसी योजना बनाई ऐसे कार्यक्रम शुरू किया है जिससे हमारी वाहनों को सम्मान सुविधा सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिले नारी शक्ति वंदन अधिनियम का दोनों सदनों में सहमत से पास होना यह स्पष्ट साबित करता है अगर हम सकारात्मक सोच के साथ प्रतिबद्ध होकर कानून लाते हैं तो वह निश्चित रूपेण बहुमत के साथ ही पारित होगा कि पूर्ण बहुमत वाली मजबूत और निर्णायक सरकार होना देश में आवश्यक है। देश भक्ति जारी करने वालों में जिला अध्यक्ष सरकार के साथ महामंत्री दीपमाला नीतू सिंह सुनीति सिन्हा अनीता चौधरी पूजा प्राची अंजू देवी पूजा चौधरी (रीमा दास लीला देवी रिंकू देवी मीना देवी) सभी पुर्व पार्षद इत्यादि उपस्थित थी।