बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 36 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा गांव निवासी मनीष कुमार, एवं किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्जिदगढ़ गांव निवासी - टेम्पू चालक तौहीद आलम शामिल है। पुलिस के अनुसार उक्त मनीष कुमार बंगाल से विदेशी शराब खरीद कर टेम्पू चालक तौहीद आलम के टेम्पू को किराया पर लेकर उसी टेम्पू में शराब लादकर रौटा थाना क्षेत्र होकर गुजर रहा था।
जैसे ही उक्त टेम्पू रौटा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया कि रौटा पुलिस द्वारा रौटा बाजार में टेम्पू को रोक कर उसका जांच किया। जांच के दौरान टेम्पू में से विदेशी शराब बरामद हुआ । शराब बरामद होते ही रौटा पुलिस शराब एंव टेम्पू को मौके से जब्त करते हुए उक्त दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञानरंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के विरूद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने हेतु अग्रिम कानुनी कार्रवाई की जा रही है।