कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंन्दवारा के समिप रोड के किनारे एनएच 31पर बेसुध की हालत में एक व्यक्ति पायी गई थी। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है जो की एंबुलेंस 112 पर लाकर बेहतर इलाज के कोढा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है इस व्यक्ति की खबर लिखे जाने तक कोई पहचान नहीं हो पाई थी ।अंदेशा जताई जा रही है की यह व्यक्ति सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए हैं।
वही दुसरे तरफ़ पुलिस व ट्रैफिक विभाग के द्वारा सड़क दुघर्टना के बचाव के कई अभियान चला कर आमजनों को जागरूक कर रही है आए दिन दुर्घटना के कई लोग शिकार हो जा रहे हैं। सड़क दुघर्टना सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जागरुक करने के बाबजूद इस तरह की सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ।