कार्यपालक पदाधिकारी के योगदान से नगर पंचायत के विकास को मिलेगी गति

 



भवानीपुर/बमबम यादव


पूर्णियाँ: चुनाव संपन्न होने के 9 महीने विकास की बाट जो रहे नगर पंचायत भवानीपुर में कार्यपालक पदाधिकारी ने अपना योगदान दे दिया है। उनके योगदान देने से जहां नवनिर्वाचित नगर पंचायत भवानीपुर के जनप्रतिनिधियों नई उर्जा का संचार हुआ है वहीं नगर पंचायत के विकास को लेकर भी लोग काफी उत्सुक हैं। प्रखंड विकास  पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने नगर पंचायत भवानीपुर  के कार्यपालक पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार के रूप में अपना योगदान दिया है। पहली बार नगर पंचायत कार्यालय भवानीपुर  पहुंची कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत मुख्य पार्षद सावन कुमार सावन  ने किया तो इस मौके पर उप मुख्य पार्षद श्रीमती शांति  देवी ने फूलों एवं गुलदस्ता से भेंट   अलावा सभी वार्ड पार्षदों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। योगदान के दौरान 


विकास एवं समृद्धि के बारे में सभी सदस्य गणों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया।नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों से कार्यपालक पदाधिकारी ने एक- एक करके परिचय लिया।इस दौरान नवनिर्वाचित सभी वार्ड पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में विगत 9 महीने से बंद पड़े विकास कार्य में गति लाने की मांग की। वार्ड पार्षदों ने मौके पर कहा कि मतदाताओं की जो आम समस्या है वह भी विगत  महीने से काफी हद तक लंबित पड़ा हुआ है


तो छोटे-छोटे जिन कामों के लिए नगर निगम पूर्णिया का चक्कर लगाना पड़ रहा है और उन कामों को यथाशीघ्र भवानीपुर  से निष्पादित किया जाना चाहिए। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत  के चौमुखी विकास के लिए उनका भरपूर  प्रयास रहेगा। वह प्राथमिकता के आधार पर नगर पंचायत भवानीपुर के कार्यों का यथाशीघ्र निष्पादन भी करेंगे। मौके पर वार्ड पार्षद  प्रभास कुमार श्रीमती दुर्गी देवी, एवं वार्ड नंबर 02 के वार्ड पार्षद कल्पना देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments