पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया में बीते दिनों मंगलवार को हुए मक्का व्यवसायी की हत्या में लगातार नया मोड़ आ रहा है एक तरफ जहां पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में दिन रात एक करके रखा है। वही दूसरी ओर हत्याकांड में एक के बाद एक परत दर परत पर्दा उठते नजर आ रहा है। आपको बता दे कि बीते मंगलवार को मक्का व्यवसायी विनय कुमार जायसवाल की अज्ञात अपराधियों ने मोबाईल चार्जर की डाटा केबल को हथियार बनाकर गला में फंसाकर एवं सिर के पिछले हिस्से में गहरी तरह से वार कर मौत के घाट उतार दिया था।
जिसका शव अपराधियों ने कटिहार पूर्णिया मुख्य सड़क के सटडोब धार के पास फेंक कर घटना को सड़क दुर्घटना में तब्दील करने की कोशिश की थी।वही इस घटना में मृतक के पत्नी सुनैना कुमारी ने मुफस्सिल थाना में 5 लोगो के नाम के साथ 2 अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 743/23 में हत्या मामले में नामजद सतीश कुमार पिता स्वर्ग बालेश्वर चौधरी, हीरालाल साह,चंदन कुमार,पिंटू कुमार,और मनोरंजन कुमार मंडल को नामजद आरोपी बनाया है। वही अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है हत्या से पूर्व मृतक सतीश जायसवाल ने एक चिट्ठी भी लिखा था और इस चिट्ठी में भी इनलोगो पर हत्या का अंदेशा भी जताया था,
वही इस चिट्ठी में सतीश कुमार पिता स्व. बालेश्वर चौधरी, हीरालाल साह, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, मनोरंजन कुमार पर हत्या करवाने का शक जाहिर किया है। ब्यवसाई को पहले ही अभास हो गया था कि ये लोग हत्या कर सकते है, इसलिए घर मे चिट्टी लिखकर वह निकला था। वहीं उसका शक सच साबित हुआ और उनकी हत्या कर दी गई। अपराधियों को लगा था कि वे लोग हत्या करने के बाद बच जाएंगे, मगर मरने से पहले ब्यवसाई ने सभी के पाप को उजागर कर दिया।
0 Comments