किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी गावं के समीप से शुक्रवार कि शाम डीलर तमीजुद्दीन के अपहरण कि घटना को अज्ञात लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया. जहाँ घटना घटित होने के बाद ही अपहृत व्यक्ति डीलर तमीजुद्दीन के पुत्र अख्तर आलम के द्वारा घटना कि लिखित सुचना बहादुरगंज थाना में दी गयी थी. जहाँ सुचना के आधार पर बहादुरगंज थाना में पुलिस द्वारा काण्ड दर्ज कर अपहृत व्यक्ति कि खोजबीन जारी कर मामले में संलिप्त आरोपियों कि शिनाख़्त में जुट गयी है. वहीँ घटना के 72 घंटे बीत जाने के बावजूद अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीँ घटना के बाद से ही परिजनों में भय का माहौल व्याप्त है.
सूत्रों कि माने तो घटना के जल्द उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है.
इस संदर्भ में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने बताया कि विगत दो माह में बहादुरगंज थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ चूका है. वहीँ पुलिस अपराधियों को पकडने में विफल साबित हो रही है.वहीँ उनहोने कहा कि थाना क्षेत्र में घटित बीते तीन घटनाओ में पुलिस कि सुस्ती अस्पस्ट दिखती है. जिस कारण आपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे है एवं आमजन भय के माहौल में जीवन यापन करने पर विवश हैं.