लाखों की लागत से बना शौचालय बेकार



पूर्णियाँ/कुमोद पासवान


के.नगर प्रखंड व अंचल कार्यालय के समीप वर्ष 21-22 में 5 लाख ₹50 हजार से 15वें वित्त आयोग tied पंचायत समिति योजना द्वारा बनाए गए सामूहिक शौचालय की उपयोगिता शून्य है. निर्माण कार्य के बाद कभी भवन का दरवाजा नहीं खुला.बताते चले कि दूर दराज से आए ग्रामीण महिला पुरुष की सुविधा के लिए लाखों रुपए की लागत से बनाए गए सामूहिक शौचालय विगत दो वर्षों से बंद पड़ा है. इस शौचालय की उपयोगिता शून्य होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है .जिस कारण लोग ब्लॉक परिसर के समीप ही शौच करने को मजबूर है. हालिकी लोगों द्वारा बराबर इस शौचालय को खुलवाने की मांग की जाती रही है परंतु प्रशासन का इस और ध्यान नहीं जा रहा है. ब्लॉक परिसर में शौचालय होने के बाद भी उसकी उपयोग नहीं होने के कारण यहां  शौचालय ग्रामीण को मुंह चिढ़ाने का कार्य कर रहा है.


 कहते है जिला परिषद सदस्य देशबंधु कुमार उर्फ बुलबुल पासवान  प्रखंड में सामूहिक शौचालय का निर्माण क्षेत्र के आम लोगों की मांग पर किया गया था. प्रखंड के 17 पंचायत के महिला पुरुष  प्रतिदिन अपनी समस्या को लेकर ब्लॉक आते है।जिन्हें शौच करने में कठिनाई होती थी। बंद पड़े शौचालय को बहुत जल्द चालू कराया जाएगा.



प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल ने बताया कि शौचालय निर्माण होने बाद ही ब्लॉक स्टॉप को चाभी दे दिया हूँ सभी उसको उपयोग करते है.

Post a Comment

Previous Post Next Post